guru govind sinh jayantee aur lohadee

जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में किसान आंदोलन में लाठीचार्ज और सांवराद में हिंसा-पुलिस फायरिंग की घटना के पीछे भाजपा सरकार के अडिय़ल रवैये को जिम्मेदार ठहराया है। इस वजह से प्रदेश में हालात बिगड़ रहे हैं और कानून व्यवस्था चरमरा रही है। गहलोत ने आरोप लगाया कि सांवराद मामले में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सच्चाई जानने का प्रयास नहीं कर रही है, जिसके चलते सांवराद में हिंसा-पुलिस फायरिंग की नौबत आई।

जनप्रहरी एक्सप्रेस डॉट कॉम के साथ बातचीत में गहलोत ने कहा कि गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजस्थान का गृहमंत्री जैसा पूरे देश में नहीं है। जो खुद कहते थकते नहीं थे कि वे खुद आनन्दपाल बन गए हैं।यदि बन गए हैं तो खुद का भी एनकाउंटर करवा लो। गहलोत ने आनन्दपाल के परिजनों की मांग पर कहा कि जब सरकार कह रही है कि एनकाउंटर सही था तो सीबीआई जांच से क्यों डर रही है?, इस मामले में सीबीआई जांच की मांग मान लेनी चाहिए। गहलोत जोधपुर में मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे।

2 COMMENTS

  1. बहुत दुख की बात आनंदपाल सिंह के साथ में नहीं राजपूत समाज के साथ में

  2. मै राजेन्द्र सिंह राठौड़ आज से शपथ लेता हु की आज से किसी भी बीजेपी नेता को ना तो वोट दूंगा और ना ही उनका साथ दूंगा । में निर्दलीय #उमीदवार को वोट दे दूंगा पर #बीजेपी को नहीं ।

LEAVE A REPLY