जयपुर। गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह की सांवराद में हुंकार रैली और श्रद्धांजलि सभा में हिंसा और फायरिंग में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी घायल हुए। करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी जयपुर के ट्रोमा अस्पताल में इलाजरत है। जिनमें दो की गंभीर स्थिति है। घायल पुलिसकर्मियों का कहना है कि आनन्दपाल समर्थकों ने उनके साथ मारपीट की, वहीं आनन्दपाल समर्थक भी अस्पताल में भर्ती है। उनका कहना है कि हमें पुलिस फायरिंग में गोली लगी है। जबकि पुलिस फायरिंग से इंकार कर रही है।

अस्पताल में भर्ती सिपाही महावीर, मनीष गुर्जर पुरखाराम आदि ने जनप्रहरी एक्सप्रेस डॉट-कॉम को बताया कि शाम तक सभा सही चल रही थी। बाद में भीड़ अचानक उग्र हो गई और पुलिसकर्मियों पर हमले करने लगी। सिपाही महावीर, जो एसपी पारिख के गनमैन हैं, ने बताया कि उपद्रवियों ने साहब की गाड़ी घेर ली और उन पर हमला कर दिया। मैंने हवा में फायरिंग की की तो वे हथियार छीनकर भाग गए। मेरे साथ मारपीट की और मैं बेहोश हो गया। अस्पताल में होश आया। इंस्पेक्टर हरी सिंह ने बताया कि सांवराद स्टेशन पर अचानक काफी लोग आ गए। ट्रेन व क्वार्टरों में आग लगाने लगे। वहां मौजूद जवानों पर हमला कर दिया। मुझे भी जमीन पर पटक पटक मारा और मुझे मरा समझकर भाग खड़े हुए। ऐसे ही बयान दूसरे घायल पुलिसकर्मियों के हैं। उन्होंने कहा कि उनके साथ भी लोगों ने मारपीट की। मरा समझकर छोड़ गए।
– पुलिस ने की थी फायरिंग
अस्पताल में भर्ती रुप सिंह ने बताया कि वह सांवराद में आयोजित सभा में गया था। शाम को अचानक हालात खराब हो गए। गुस्साए लोग पथराव करने लगे थे पुलिसकर्मियों पर। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने फायरिंग की। एक गोली मेरे बाएं हाथ पर लगी और मैं लहूलुहान हो गया। दूसरे कई लोग भी घायल हुए हैं।

LEAVE A REPLY