गोरखपुर। यूपी में कानून व्यवस्था के साथ महिलाओं के मान सम्मान को बनाए रखने के मामले सीएम योगी आदित्यनाथ जहां सख्त बने हुए हैं। वहीं उनके विधायकों के सिर पर सत्ता की खुमारी जमकर बोल रही है। तभी तो एक स्थानीय विधायक ने अपनी दबंगई के चलते एक महिला आईपीएस अधिकारी को इस कदर फटकार लगा डाली की आईपीएस अधिकारी के आंखों से आंसू निकल पड़े। हालांकि इस दौरान महिला आईपीएस अधिकारी ने अपनी बात फेसबुक के जरिए साझा की। वहीं यह वीडियो वायरल भी हो गया। मामला सीएम योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर स्थित करीमनगर से जुड़ा हुआ है। जहां कुछ लोग शराब की दुकानों का विरोध कर रहे थे। इसी दौरान स्थानीय विधायक राधामोहन दास अग्रवाल भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने शिकायत करते हुए कहा कि आईपीएस चारु निगम ने उन्हें जबरन हटा दिया है। एक ने आरोप लगाया कि चारु निगम ने एक महिला के साथ मारपीट की तो 80 साल के बुजुर्ग को घसीटा। लोगोंं की बात सुनकर विधायक ने आईपीएस चारु निगम से आवेश में आकर पूछा कि उन्होंने इनके साथ ऐसा बर्ताव आखिर क्यों किया? जबकि राज्य सरकार घनी बस्तियो में शराब की दुकानों को चलाने के विरोध में है आदेश भी दे रखा है। विधायक ने असभ्य तरीके से कहा कि इसकी भाषा तो देखिए, कैसे ये हमसें चिल्लाकर बात कर रही हैं। इसकी बदतमीजी वाली भाषा देख रहे हैं…चुप रहो आप, एसडीएम साहब खड़े हैं, मैं उनसे बात कर रहा हूं। चुप रहिए आप, मैं आपसे बात नहीं कर रहा हूं। नियम न बताओ तुम मुझे। मैंने कहा न बर्दाश्त के बाहर मत जाओ। मैं इससे बात नहीं करुंगा। इसके अधिकारी को बुलाइए। इस पर आईपीएस चारु निगम ने कहा इस क्षेत्र की मैं भी सीओ हूं और आपने जो कानून व्यवस्था बिगाड़ रखी है। उसी संबंध में बात करने आई हूं। यह सब सुनकर आईपीएस के कैमरे के सामने आंसू बह निकले। वे आंसू पोंछने लग गई। चारु ने आरोप लगाया कि विधायक ने सार्वजनिक रुप से उन्हें फटकार लगाई। उन्होंने मेरे साथ बदसलूकी की, वे यह भूल गए कि वे एक महिला पुलिस अधिकारी से बात कर रहे हैं। चारु निगम ने कहा कि वे मौके पर सड़क जाम कर रहे प्रदर्शनकारियों को हटा रही थीं। विधायक पहुंचे तो भीड़ हट गई।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY