जयपुर। जयपुर के रामगंज थाना क्षेत्र की एक निजी स्कूल के अंग्रेजी विषय के टीचर रमीज की अपने मासूम बच्चों के साथ की गई गंदी हरकतों से जयपुर को शर्मसार कर दिया। रमीज ने ट्यूशन पढऩे आने वाले तीन दर्जन से अधिक मासूम बच्चों से ना केवल कुकर्म किया, बल्कि उनकी वीडियो क्लीपिंग बनाकर ब्लैकमेल भी करता रहा। एक पीडित बच्चे की प्राथमिकी पर गिरफ्तार टीचर रमीज को मोबाइल पुलिस ने खंगाला तो उसमें 75 से अधिक वीडियो क्लीपिंग मिली, rameez-teacherजिसमें टीचर बच्चों से कुकर्म करता दिख रहा है। पुलिस को अंदेशा है कि टीचर किसी पोर्न साइट से जुडा हो सकता है या साइको बीमारी से पीडित है। रमीज की गिरफ्तारी के बाद आज शनिवार को कई पीडित छात्रों के परिजन भी रामगंज थाने पहुंचे और शिकायतें दर्ज करवाई। गुस्साए परिजनों ने पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की। परिजनों का आरोप है कि कुकर्मी टीचर रमीज के बारे में पुलिस को शिकायतें की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं करने से वह वारदात पर वारदात करता रहा। परिजनों में उन स्कूलों के प्रति खासा रोष था, जिन्हें रमीज टीचर की गंदी हरकतों की जानकारी थी और उसे स्कूल से निकाल भी दिया था, लेकिन कभी भी स्कूल प्रशासन ने पुलिस और अभिभावकों को इस बारे में नहीं बताया। अगर पहले ही पुलिस और स्कूल प्रशासन सचेत होकर कार्रवाई कर लेते तो रमीज की गंदी हरकतों से बच्चे बच सकते थे। उधर, पुलिस ने वीडियो क्लीपिंग के आधार पर रमीज से यह पडताल करने में लगी है कि कहीं ओर भी लोग भी इसमें लिप्त नहीं थे। कहीं यह पोर्न साइट रैकेट के लिए बच्चों से कुकर्म नहीं करते थे। रमीज से पूछताछ में कई खुलासे सामने आ सकते हैं।
– घर में करवाता था चोरी
पीडित छात्रों व उनके परिजनों के मुताबिक रमीज टीचर बच्चों से कुकर्म करके वीडियो क्लीपिंग बनाकर रखता था। क्लीपिंग को दिखाकर कहता था किसी को बताया तो अंग्रेजी में फेल कर देगा। भय के मारे बच्चे भी उसकी हरकतों के बारे में माता-पिता को नहीं बता पाए। रमीज उस कंम्प्यूटर में उसके द्वारा बनाई अश्लील क्लिपिंग को देखता और लोगों को दिखाने की धमकी देता था। जिन छात्रों ने हिम्मत करके आपबीती बताई तो स्कूल प्रशासन ने रमीज को स्कूल से हटा दिया। पुलिस को इस बारे में इतला नहीं की। रमीज क्लीपिंग दिखाकर बच्चों से पैसे भी मंगवाता था। वे माता-पिता से मांगने के बजाय घर में चोरी करके टीचर के पैसों की डिमांड को पूरा करते थे। टीचर ट्यूशन पढऩे आने वाले छात्रों को कम्प्यूटर पर गंदी फिल्में दिखाता था। फिर उनसे गंदी हरकतें करता था। गौरतलब है कि बीस दिन पहले एक पीडित बच्चे के परिजनों ने रमीज की इस हरकत को लेकर उससे झड़प हो गई थी। वहां पुलिस भी पहुंची, लेकिन वह वहां से भाग गया। परिजन रामगंज थाने पहुंचकर शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की और उन्हे वापस भेज दिया। पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल से मिलकर परिजनों ने शिकायत की तो प्राथमिकी दर्ज हुई और आरोपी रमीज की गिरफ्तारी हो पाई।

-फोटो आरोपी टीचर रमीज की है।

LEAVE A REPLY