independence-day-celebration-presentation-of-the-wonderful-events-organized-by-the-jawans

-राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने खचाखच भरे एसएमएस स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया। राजे ने सहायक पुलिस अधीक्षक, भरतपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। परेड में गुजरात पुलिस प्लाटून सहित विभिन्न पुलिस बलों, आरएसी, एनसीसी (आर्मी बाॅयज, आर्मी गल्र्स, एयर विंग), स्काउट-गाइड, होमगार्ड एवं एमजीडी गल्र्स स्कूल की टुकड़ी ने भाग लिया।

इस अवसर पर आर्मी बैण्ड, सेंट्रल पुलिस बैण्ड, एमजीडी स्कूल बैंड और सेंट जेवियर स्कूल बैंड की ओर से आकर्षक बैण्डवादन की प्रस्तुति दी गई। राजस्थान पुलिस जवानों ने मोटरसाइकिल पर हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरीं। समारोह में लोक कलाकारों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने लोककला और राष्ट्रभक्ति गीतों की धुन पर सामूहिक नृत्य एवं व्यायाम की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस दौरान पारम्परिक परिधान पहने बच्चों की प्रस्तुति ने उपस्थित जन समूह को मंत्र मुग्ध कर दिया। अंत में राष्ट्रगान के साथ भव्य समारोह का समापन हुआ। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी तथा गणमान्यजन सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY