नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक को सोशल मीडिया पर रेप की धमकी दी गई है। पंखुड़ी ने ट्वीट करके घटना के बारे में बताया है और यूपी सरकार और यूपी पुलिस ने पूछा है कि क्या वे संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेंगे? पंखुड़ी ने ट्वीट में पंकज शुक्ला नाम के व्यक्ति की फोटो शेयर करते हुए उस पर रेप की धमकी देने का आरोप लगाया है। पंखुड़ी ने लिखा- इस शख्स ने जो कि यूपीपीसीएल (यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड) में काम करता है, मुझे ऑनलाइन धमकी दी है कि मेरा रेप हो जाएगा। पिछले साल समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता बनने वाली पंखुड़ी ने एक अन्य ट्वीट में यह भी लिखा है कि उन्हें किसी धमकी से डर नहीं लगता। लेकिन उन्होंने पूछा है कि क्या कोई सरकारी कर्मचारी इस तरह से धमकी दे सकता है?
ट्विटर पर काफी लोगों ने उनके ट्वीट पर रिप्लाई भी किया है। वकील करुणा नंदी ने पंखुड़ी को ट्वीट करके सलाह दी है कि उन्हें एफआईआर दर्ज करानी चाहिए। करुणा नंदी ने पंखुड़ी से कहा है कि अगर पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं करती तो स्थानीय मजिस्ट्रेट के पास जाना चाहिए। वहीं यूपी पुलिस ने पंखुरी को ट्विटर पर रिप्लाई करते हुए कहा है कि वे औपचारिक शिकायत दर्ज कराएं। लेकिन चित्रकुट रेंज के डीआईजी ने भी ट्विटर पर जवाब दिया और बांदा पुलिस को इस संबंध में कार्रवाई करने को कहा।

































