जयपुर। आम्र्स एक्ट में फंसे बॉलीवुड स्टॉर सलमान खान शुक्रवार को बेल बॉन्ड भरने के लिए जोधपुर कोर्ट में उपस्थित हुए। इस दौरान वे महज तीन मिनट में बेल बॉन्ड पर दस्तखत कर लौट गए। सलमान खान को इस मामले में बरी किए जाने के मामले में ट्रायल कोर्ट के फैसले को राज्य सरकार ने चुनौती दी है। प्रदेश में न्यायिक कर्मचारियों की कई दिनों से जारी हड़ताल के गुरुवार को खत्म होने के बाद अब सलमान के कोर्ट में हाजिर होने का रास्ता भी साफ हो गया। सलमान ने एडीजे कोर्ट में 20-20 हजार के दो बेल बॉन्ड भरे। फिर वे जज के सामने कुछ देर के लिए खड़े रहे। बाद में सलमान अपने वकील से कुछ बात करके बाहर निकल गए।
-फैंस का जुटा जमावड़ा
सलमान खान के कोर्ट में हाजिर होने की सूचना पर उनके फैंस का मंडोर रोड पर जमावड़ा सुबह से ही लगा रहा। जिससे पुलिस को भी उन्हें कोर्ट के अंदर ले जाने के लिए खासी मशक्कत ही करनी पड़ी। सलमान के फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब ही नजर आए। भीड़ अधिक होने से कुछ देर के लिए ट्रैफिक को रोकना पड़ा।
बता दें वर्ष 1998 में फिल्म हम साथ-साथ हैं कि शूटिंग के दौरान सलमान खान पर 3 अलग-अलग जगहों पर हिरणों का शिकार करने का आरोप लगा था। इनमें जोधपुर के भवाद गांव में 2 काले हिरणों, घोड़ा फार्म में 1 काले हिरण और कांकाणी गांव में 2 काले हिरणों का शिकार किया था। भवाद व घोड़ा फार्म शिकार के मामले में निचली अदालत ने सलमान को एक साल व 5 साल की सजा सुनाई थी। बाद में हाईकोर्ट ने उन्हें दोनों ही मामलों में बरी कर दिया था। हालांकि इस मामले को अब राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। जबकि कंकाणी में हुए 2 काले हिरणों के शिकार के मामले में अभी तक लोअर कोर्ट में सुनवाई जारी है।