जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने प्रदेश में युवा पीढी को नशे के खतरे से सचेत रखने के लिए व्यापक पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल कालेज में विद्यार्थियों के साथ संवाद करने और उन्हें नशे के दुष्परिणाम के प्रति सचेत रखने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के लिए भी कहा।
जूली ने मंगलवार अपरान्ह अम्बेडकर भवन स्थित सभागार में बजट घोषणा वर्ष 2022-23 की कार्ययोजना की समीक्षा करते हुये ये निर्देश दिए। बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने वर्ष 2021-22 की योजनाओं की प्रगति और नवीन घोषणाओं की कार्ययोजना पर प्रजेंटेशन दिया।
जूली ने नवीन 6 घोषणाओं की क्रियान्विति का कार्य पूरा होने एवं 1 अप्रैल से लागू हो जाने की सराहना करते हुए शेष घोषणाएं भी समय पर पूरी करने पर जोर दिया। जूली ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अनुजा निगम और विशेष योग्यजन विभाग की समस्त नवीन घोषणाओं की कार्ययोजनाओं पर बारीकी से चर्चा की।
उन्होंने गुरूशरण छाबड़ा जनजागरूकता अभियान की समीक्षा करते हुए इसके लिए व्यापक स्तर पर कार्य करने के साथ ही नवजीवन योजना के तहत रोजगार प्रशिक्षण संबंधी कार्य को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अजा-जजा विकास कोष के तहत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के लिए विशेषज्ञों के साथ चर्चा कर गतिविधियां निर्धारित करने पर जोर दिया।
जूली ने अनुजा निगम द्वारा दिए जाने वाले ऋण अनुदान की प्रक्रिया को और सरल बनाने तथा दस्तावेज प्रमाणीकरण का कार्य ऑनलाइन करने के निर्देश दिए ताकि प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाया जा सके। उन्होंने सिलिकोसिस प्रभावितों के प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को तेज करने निर्देश देते हुए कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि गलत लोग इसका फायदा न उठाएं।

LEAVE A REPLY