जयपुर। राजस्थान की भाजपा सरकार में देवस्थान विभाग का अहम महकमा संभाल रहे मंत्री राजकुमार रिणवां सीकर के कोलिड़ा गांव में शहीद केशर देव की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के दौरान मीडिया के सामने ही विवादित बोल बोल गए। अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रिणवां सेना के जवानों को लेकर विवादित बयान देने वाले राजनेताओं पर जमकर बसे। इस दौरान उनके कुछ जगहों पर अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया।

रिणवां ने कहा कि आप जो आज जो *** नेता लोग हैं, जो राष्ट्र की रक्षा करने वालों पर बयान देते हैं, मैं संविधान की तरफ देखता हूं कि संविधान में ऐसे नियम बनाए जाएं कि उनकी बोटी-बोटी काट दी जाए, जीभ सहित इस तरह ***… जो बेहद कम तापमान में शून्य डिग्री तापमान में देश की रक्षा कर रहे हैं। उनके बारे में जो बयान देते हैं वो कि उनका …देना अच्छी बात है… बड़ी दुर्भाग्य की बात है…मैं तो कहता हूं कि संविधान में ऐसा कानून बनाना चाहिए कि इस तरह के बयान देने वाले नेता को 5 मिनट के भीतर खत्म करे, केस भी नहीं चले उन पर…। हालांकि जानकारों का यह कहना है कि रिणवां ने कुछ गलत नहीं बोला, फिर भी सेना के मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए वे इस कदर आवेश में आ गए कि उनकी भाषा अभद्र हो गई।

बता दें देवस्थान मंत्री रिणवां की यह प्रतिक्रिया सपा नेता आजम खान के उस बयान के मामले में सामने आया है।

LEAVE A REPLY