Records of more than 96 crores recovered , 16 arrested, refusal of terror wire

कानपुर। कानपुर पुलिस ने 96 करोड़ रूपये से अधिक के नोटों को शहर के एक बडे भवन निर्माता के स्वरूप नगर स्थित घर से बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने इस भवन निर्माता समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। लखनऊ में प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने आज पत्रकारों से कहा, ‘कानपुर में अभी भी विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी जारी है। अभी तक करीब 97 करोड़ रूपये की पुराने नोट बरामद हो चुकी है। अभी और भी गिरफ्तारियां भी हो सकती है, क्योंकि पुलिस की टीमें पूछताछ के आधार पर लगातार छापेमारी कर रही है।’’ नोटों की बरामदगी में आतंकी समूह से संबंध होने के बारे में उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया इस मामले में किसी आतंकी संपर्क का कोई पता नहीं लगा है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार मीना ने आज बताया कि बरामद की गयी पुराने नोट में से 95 करोड रूपये भवन निर्माता आनंद खत्री के थे जबकि एक करोड रूपये से अधिक के पुराने नोट एक दर्जन से अधिक अन्य लोगों के थे।
नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद पांच सौ और एक हजार के पुराने नोट बंद होने के यह सबसे बड़ी पुराने नोट की बरामदगी हुई है। सूत्र बताते है कि नोटों की इतनी बड़ी संख्या को बिस्तर बनाकर रखा गया था।

मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी :एनआईए: को पुराने नोटों के इस कारोबार के बारे में कुछ कंपनियों और लोगों से जानकारी मिली थी जिसे उसने कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक :आईजी: आलोक सिंह के साथ साझा किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने चार लोगों को स्वरूप नगर इलाके से गिरफ्तार किया जो पुराने नोट को नये नोटों में बदलने के अवैध कारोबार में लगे थे। पहले इन पकड़े गये लोगों ने सख्ती से पूछताछ करने पर इस गिरोह के बारे में जानकारी दी। पूछताछ में पता चला कि शहर का एक बड़ा भवन निर्माता इस पुराने नोट को नये नोटों में बदलने के काले कारोबार में लगा है। इसके बाद पुलिस की टीम ने स्वरूप नगर के गोल चौराहा स्थित इस भवन निर्माता के घर पर छापा मारा तो वहां से पुराने नोटों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया। पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) अनुराग आर्य ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने इस भवन निर्माता को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शहर के तीन होटलों पर छापा मारकर वहां से 11 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक प्रोफेसर संतोष यादव भी शामिल है। गिरफ्तार किये गये लोगों में भवन निर्माता आनंद खत्री, प्रोफेसर संतोष यादव, मोहित धींगड़ा, संजय अग्रवाल, मनीष अग्रवाल जो कानपुर के रहने वाले है। अन्य लोगो में आंध्र प्रदेश के कोतेश्वर राव, वाराणसी के संजय कुमार, सहारनपुर के संजय कुमार, मिर्जापुर के संतोष पाठक और संजय राय, आंध्र प्रदेश के ही राम आसरे, संजीव अग्रवाल, ओमकार यादव, अली हुसैन के अलावा एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY