जयपुर। राजस्थान के जयपुर जिले स्थित सामोद थाना क्षेत्र में 27 जुलाई को ट्रेलर में मिली एक व्यक्ति की लाश के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों एक ट्रेलर का खलासी है तो एक अनाज की दलाली करने वाला। जबकि दो अन्य उनके साथी है। मामले के मुख्य आरोपी ट्रेलर के खलासी हरियाणा के महेन्द्र गढ़ व पंजाब के लुधियाना है।

-मोरीजा चौमूं रोड पर ट्रेलर में मिली थी लाश
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डा. रामेश्वर सिंह ने बताया कि 27 जुलाई को चौमूं के मोरीजा रोड पर एक ट्रेलर में एक व्यक्ति की लाश की लाश मिली थी। जिसकी शिनाख्त ट्रेलर चालक रामनिवास गुर्जर के रुप में हुई थी। मामले का पर्दाफाश करने के लिए डीवाईएसपी दीपक शर्मा के नेतृत्व में गोविंदगढ़ थानाधिकारी उदय सिंह व सामोद थानाधिकारी की एक टीम गठित की गई। इस टीम ने घटना के तार जोड़े तो ट्रेलर के एक खलासी हरियाणा के महेन्द्रगढ़ निवासी देशराज गुर्जर को पकड़ा। देशराज से हुई पूछताछ के आधार पर पंजाब के लुधियाना निवासी गुरजिंदर सिंह जोबनेर निवासी रुपाराम व अर्पित जैन को गिरफ्तार कर लिया।

-अय्याशी के चलते हत्या कर बेचा दिया माल
पुलिस ने बताया कि ट्रेलर का खलासी देशराज गुर्जर एक अय्याश प्रवृत्ति का शख्स है। उसने चंद रुपयों की लालच में ट्रेलर में भरी अनाज की बोरियों को बेचने का प्लान बनाया। इसके तहत उसने गुरजिन्दर सिंह को अपने साथ लिया। वे चालक रामनिवास गुर्जर के साथ कोटा से हरियाणा चले गए। रास्ते में 25 जुलाई को उन्होंने रामनिवास को जमकर शराब पिलाई। बाद में उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी। साथ ही ट्रेलर में भरी 10 लाख रुपए कीमत की अनाज की बोरियों को एक दलाल अर्पित जैन से मिलकर जोबनेर निवासी दुकानदार रुपाराम को महज 4 लाख रुपए में बेच दिया। बाद वे शव को ट्रेलर में ही लेकर घूमते रहे।

-बदबू मारने लगा शव तो छोड़ भागे
इधर ट्रेलर में रखा रामनिवास का शव बदबू मारने लगा तो 27 जुलाई को वे उसे चौमूं के मोरीजा रोड पर छोड़कर भाग छूटे। जहां किसी ने पुलिस को ट्रेलर में शव के पड़े होने की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर जांच शुरू की तो महज 10 दिन में पूरे मामले का खुलासा कर दिया। साथ ही चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस माल और रुपयों की बरामदगी करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY