poonam chabra hunger strike
sharabbandi, anshan, poonam chabra, food strike

-माँगे नहीं मानी तो 7 माह की गर्भावस्था में अनशन करेंगी पूनम अंकुर छाबड़ा

जयपुर। संपूर्ण शराब बंदी आन्दोलन जस्टिस फॉर छाबडा संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबडा ने मुख्यमंत्री को एक पत्र भेज सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते 8 जून 2017 तक संपूर्ण शराब बंदी की मांग की. मांगे नहीं माने जाने पर 9 जून 2017 से आमरण अनशन के लिए चेताया है। प्रदेश में संपूर्ण शराब बंदी और सशक्त लोकायुक्त को लेकर अपनी शहादत देने वाले पूर्व विधायक गुरुशरण छाबडा के साथ हुए समझौतों को सरकार द्वारा बार बार दरकिनार किया जाता रहा. जस्टिस फॉर छाबडा के बैनर तले 3 नवम्बर 2016 से वह जयपुर में अपनी संपूर्ण शराब बंदी की मांग के साथ आमरण अनशन पर बैठी थी तो सरकार ने आला मंत्रियों और अधिकारियो की मध्यस्ता में समझौता किया और सब मांगो के निराकरण का आश्वाशन दिया था. परन्तु अब तक उन मांगो को लागू नहीं करना सरकार की वादा खिलाफी और हठधर्मिता है और आम जन की भावनाओं से खिलवाड. अब अगर 8 जून 2017 तक उक्त सभी मांगो को नहीं माना गया और छाबडा समझौता लागु नहीं किया जाता तो वह 9 जून 2017 से आमरण अनशन के लिए चेताया है। पूनम अंकुर छाबडा ने कहा है कि वह सात माह की गर्भावस्था स्थिति में है, लेकिन अपने ससुर छाबड़ा की शहादत को बेकार नहीं जाने दूंगी। शराबबंदी और सशक्त लोकायुक्त की मांग को लेकर सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई तो वह 9 जून से अनशन पर बैठूंगी। जिसकी सारी ज़िम्मेदारी राज्य सरकार की होगी ।

LEAVE A REPLY