जयपुर। राजस्थान की स्वर्ण नगरी कहे जाने वाले जैसलमेर में एक कलयुगी बहू ने अपने पति व सास के साथ ऐसा कारनामा कर डाला। जिसकी कोई सहजता से कल्पना भी नहीं कर सकता। रिश्तों को तार तार करते हुए बहू ने अपने पति को महज पंचायत में इसलिए खड़ा कर दिया क्योंकि वह अपनी सास को साथ नहीं रखना चाहती थी। जबकि पति अपनी 70 वर्षीय वृद्धा मां को अकेला नहीं छोडऩा चाहता था। पंचायत में मौजूद पंच भी मां-बेटे के आपसी रिश्तों को नहीं समझे और पति को पेड़ से बांधने का फरमान सुना डाला। यही नहीं पत्नी को आदेश दिया कि वे सात दिन तक रोजाना पति को 2 थप्पड़ मारे। पंचों के आदेश पर पति को पेड़ से बांध दिया गया। बाद में यह बात गांव के अन्य लोगों तक पहुंची तो उन्होंने पुलिस को बुलाकर पति को आजाद कराया। घटना जैसलमेर के पोकरण स्थित भणियाणा उपखंड के खींवसर गांव में घटी। खींवसर निवासी धन्नाराम के साथ उसकी 70 वर्षीय वृद्ध मां व पत्नी गंगा साथ रहती है। धन्नाराम बुजुर्ग मां को साथ रखना चाहता था, लेकिन उसकी पत्नी गंगा को यह मंजूर ना था। इसको लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। हाल ही उनके बीच विवाद हुआ तो गंगा ने अपने मायके बुड़किया देंचू से पंचों और स्थानीय पंचों को बुला लिया। पंचों ने गंगा को आदेश दिया कि वह धन्नाराम को पेड़ से बांध दें और उसे रोजाना 2 तमाचे लगाए। धन्नाराम अपने आप सुधर जाएगा। साथ ही आस-पास के लोगों को हिदायत दी कि वे धन्नाराम की सहायता नहीं करें अन्यथा उनका सामाजिक बहिष्कार कर दिया जाएगा। पंचों के फरमान के बाद से ही धन्नाराम पेड़ से बंधा रहा। इस बीच उसकी 70 वर्षीय वृद्धा मां ही उसके पास पेड़ के नीचे बैठ बेटे की देखभाल के साथ खाना खिलाती रही।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY