जयपुर। पीएम आदर्श ग्राम योजना के द्वितीय चरण के तहत गोद लिए जयपुर के ग्राम विजयपुरा में विकास कार्यों को गति देने के लिए सांसद रामचरण बोहरा ने शुक्रवार को प्रमुख विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक ली। बैठक के दौरान सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांव-गांव को आदर्श रुप में देखने का जो सपना संजोया है, उसे पूर्ण करने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। विकास की इसी कड़ी आगामी योजनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए जेडीए, रेवेन्यू, बीडीओ, पीएचईडी, पंचायत स्तर के अधिकारियों के साथ चर्चा की। जिसमें विकास कार्यों व सामने आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए मंथन किया गया। सांसद बोहरा ने कहा कि यथाशीघ्र योजनाएं लागू होकर धरातल पर नजर आए। इसके लिए मिलकर प्रयास करने होंगे। बोहरा ने बताया कि जयपुर के आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र को पानी, सड़क एवं मूलभूत सुविधाओं के लिए 3 करोड़ की राशि सांसद कोष से देने की घोषणा भी की है।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY