
भुवनेश्वर। यूपी, उत्तराखंड में मिली प्रचंड जीत के बाद अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उड़ीसा, केरल, बंगाल पर नजरें गढ़ा दी है। इसी क्रम में पीएम मोदी शनिवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भुवनेश्वर पहुंचे और रोड शो किया। पीएम मोदी के आगमन को लेकर भुवनेश्वर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में लोगों का काफिला सड़कों पर सुबह से जुट गया। रोड शो के दौरान पीएम मोदी ने अपनी गाड़ी से बाहर निकलकर लोगों का अभिवादन किया। बाद में वे जनता मैदान पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जा रही है। गौरतलब है कि ओडिशा सहित दक्षिण के राज्यों में भाजपा की स्थिति कमजोर है। इसी को मजबूती प्रदान करने के लिए वे ओडिशा पहुंचे। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि लोगों का कहना है कि यह समय भाजपा का स्वर्णीम काल है। लेकिन जब तक केरल, बंगाल, ओडिशा में भाजपा की सरकार के बिना अधूरा है। हमें लगातार विजयीश्री मिल रही है, हमारे अंदर आलस्य न आए, वरन विस्तार की प्यास हमें परिश्रम की पे्ररणा दें। भुवनेश्वर में इससे पहले भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिसंबर 1997 में हुई थी। बैठक के बाद बीजू पटनायक ने जनता दल से अलग होकर बीजेडी का गठन किया और 1998 में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा। वर्ष 2000 में नवीन पटनायक नेतृत्व में एनडीए की सरकार ओडिशा में बनी थी तो 2009 के लोक सभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर गठबंधन बिखर गया।
-जनप्रहरी की ताजतरीन खबरों के लिए लाइक करें।
































