paryatan mantree

जयपुर। पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने शुक्रवार को होटल खासा कोठी, होटल अशोक और राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अधीन संचालित हो रहे होटल गणगौर और तीज का निरीक्षण कर इन होटल की कार्यशैली एवं वर्तमान स्थिति को मौके पर विस्तार से देखा और अधिकारी कर्मचारी से इन इकाइयों से अधिक रेवेन्यू प्राप्त करने के विषय पर विस्तार से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान पर्यटन मंत्री ने निगमों की कर्मचारी यूनियनों से वार्ता कर उनसे भी इस दिशा में सकारात्मक सुझाव देने का आग्रह किया और यूनियनों के पदाधिकारियों व अधिकारियों को आगामी दिनों में राजस्थान स्थित होटलों एवं राजस्थान पर्यटन विकास निगम की इर्काइयों को शीघ्रातिशीघ्र लाभ का केंद्र बनाने के एक्शन प्लान का प्रजेंटेशन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

इस क्रम में उन्होंने पर्यटन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारी यूनियनों से वार्ता करके पर्यटन विभाग के पुराने लोगो पधारो म्हारे देस के माध्यम से प्रचार प्रसार करने के बारे में विचार विमर्श किया। उन्होंने इसे लागू किए जाने से पहले इसे और अधिक आकर्षक बनाने के लिए अाॅन लाइन सुझाव मांगने के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ साथ उन्होंने पर्यटन व्यवसाय में निजी क्षेत्र की सहभागिता से राजस्थान पर्यटन की नई मार्केटिंग नीतियों का प्रजेंटेशन तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री संजय पांडे, राजस्थान पर्यटन विकास निगम के कार्यकारी निदेशक श्री ललित वर्मा सहित कर्मचारी यूनियनों के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY