The hanging of kulbhushan Jadhav,
Kulbhushan Jadhav, Pak

नई दिल्ली। अंतराष्ट्रीय न्यायालय से फांसी की सजा पर रोक के आदेश के बावजूद पाकिस्तान सेना व सरकार भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के प्रति नरमी नहीं बरत रहे हैं। बल्कि जाधव को जल्द फांसी देने के लिए पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। याचिका में कहा है कि सैन्य कोर्ट ने जासूसी के आरोप में पकड़े गए भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को दोषी ठहराते हुए फांसी की सजा दी है। जाधव ने सैन्य कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील नहीं की है। इसलिए जाधव को तत्काल फांसी दे देनी चाहिए। यह याचिका विपक्ष के नेता व पूर्व सीनेट अध्यक्ष फारुक नाइक ने लगाई है। याचिका में यह भी कहा है कि जाधव का मामला अंतराष्ट्रीय कोर्ट के क्षेत्राधिकार में नहीं आता है। इसलिए जल्द से जल्द से उसे फांसी दी जाए। गौरतलब है कि कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान सेना गलत तरीके से ईरान से अपहरण करके पाकिस्तान लाए और फिर जासूसी का आरोप लगाते हुए फांसी की सजा सुनाई है। भारत सरकार ने इस आदेश को अंतराष्ट्रीय कोर्ट में चुनौती दी, जहां से भारत सरकार की जीत हुई और जाधव की फांसी पर रोक लगा दी है।

LEAVE A REPLY