BJP CM, Amit Shah, National President BJP, BJP News, BJP News, CM Vasundhara Raje

नई दिल्ली। देश में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक सोमवार शाम को नई दिल्ली में होगी। यह बैठक भाजपा के मुख्यालय में होगी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सीएम और डिप्टी सीएम भाग लेंगे। शाम चार बजे होने वाली इस बैठक में भाजपा शासित राज्यों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी, साथ ही केन्द्र सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों की रिपोर्ट ली जाएगी। वर्ष 209 में लोकसभा चुनाव में साढ़े तीन सौ संसदीय सीटें जीतने की रणनीति पर अमित शाह अपने विचार रखेंगे और यह लक्ष्य कैसे हासिल किया जाए, उसकी रणनीति बताएंगे। साथ ही सीएम व डिप्टी सीएम को इस बारे में अभी से कार्य शुरु करने को कहा जाएगा। उधर, इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार रात को ही दिल्ली रवाना हो गई थी। उदयपुर में पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रमों की समीक्षा के बाद दिल्ली गई। वहां उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू से शिष्टाचार भेंट की।

LEAVE A REPLY