Rohit rohit

मोहाली : श्रीलंका के खिलाफ 2014 में कोलकाता में खेली गयी 264 रन की पारी भले ही रोहित शर्मा के दिल के करीब हो लेकिन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने तीनों दोहरे शतकों में से किसी एक को सर्वश्रेष्ठ के रूप में चुनना वह खुद के लिये मुश्किल काम मानते हैं क्योंकि उनके लिये ये तीनों पारियां विशेष हैं। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में नाबाद 108 रन बनाये और इस तरह से वह इस प्रारूप में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में भी 209 रन की पारी खेली थी।

भारत की 141 रन से जीत के बाद रोहित से जब पूछा गया कि उनके तीनों दोहरे शतकों में कौन सर्वश्रेष्ठ है, उन्होंने कहा, ‘‘किसी एक का चयन करना मुश्किल है। निश्चित तौर पर 264 रन की पारी मेरे दिल के करीब है और मैं यह बात पहले भी कई बार कह चुका हूं लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं किसी एक को नहीं चुन सकता। ’’ रोहित ने कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गयी पारी निर्णायक थी। श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की पारी मैंने चोट के कारण तीन महीने तक बाहर रहने के बाद वापसी पर खेली थी और यह पारी एक शर्मनाक हार के बाद खेली है। हम टीम के रूप में विशेषकर बल्लेबाजी इकाई के तौर पर वापसी करना चाहते थे। ’’ भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर रोहित की पारी की बदौलत चार विकेट पर 392 रन बनाये और फिर श्रीलंका को आठ विकेट पर 251 रन ही बनाने दिये। रोहित को इस पारी के लिये मैन आफ द मैच भी चुना गया।

रोहित ने कहा, ‘‘यह शानदार दिन था। धर्मशाला में हार के बाद मेरे और टीम के लिये जीत महत्वपूर्ण थी। शिखर (धवन) ने हमें शानदार शुरूआत दिलायी और श्रेयस अय्यर को देखकर नहीं लगा कि वह अपना दूसरा वनडे खेल रहा है। बाद में ओस मसला बनती इसलिए बड़ा स्कोर खड़ा करना जरूरी था। ’’ अपनी आज की पारी के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं गलत नहीं हूं तो मैंने पहले 100 रन 38वें या 39वें ओवर (40वें ओवर) में बनाये थे और इसलिए मैंने खुद से कहा कि अगर हमें बड़ा स्कोर खड़ा करना है तो मुझे आउट नहीं होना होगा। मैं अपनी लय बनाये रखना चाहता था। पहले दो दोहरे शतकों के दौरान भी मैंने धीमी शुरूआत की थी। ’’ श्रीलंका के कप्तान तिसारा परेरा ने हार को निराशाजनक बताया और हार का दोष गेंदबाजों को दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से हमारी गेंदबाजी नहीं चल पायी। विशेषकर रोहित ने शानदार बल्लेबाजी की। यही क्रिकेट है। हम इस मैच के सकारात्मक पहलुओं पर गौर करेंगे। हमारी कोई भी रणनीति नहीं चल पायी और इसलिए रोहित बड़ी पारी खेलने में सफल रहा। हमें बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिये अच्छी शुरूआत की जरूरत थी लेकिन हमारा शीर्ष और मध्यक्रम नहीं चला। हम तीसरे वनडे में अच्छी वापसी करेंगे। ’’

LEAVE A REPLY