जयपुर। राजस्थान के पाली के एक युवा कारोबारी की मलेशिया में हत्या कर दी गई है। फिरौती के लिए हत्या को अंजाम दिया जाना सामने आ रहा है। हत्या के शिकार कारोबारी का नाम वासुदेव राजपुरोहित है। वह मलेशिया के कुआआलाम्पुर में बिजनेस करते थे। पुलिस ने आधा दर्जन लोगों की हत्याकांड के संबंध में हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। वासुदेव राजपुरोहित का अपहरण कर लिया था। अपहरणकर्ता उससे और उनके परिजनों से तीस लाख रुपए की फिरौती मांग रहे थे। फिरौती की रकम ज्यादा होने के कारण बात नहीं बन पा रही थी। बाद में वासुदेव राजपुरोहित की चाकूओं की गोदकर हत्या कर दी।

इस अपहरण की सूचना पुलिस को भी दे दी थी, लेकिन पुलिस भी अपहतार्ओं तक पहुंच नहीं पाई और ना ही वासुदेव को बचा पाई। उधर, वासुदेव की हत्या के बाद मलेशिया में भारतीय समुदाय में दहशत है। उन्होंने प्रशासन से हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं वासुदेव के परिजनों का भी हाल बेहाल है। उनके परिजन व शुभ चिंतक 28वर्षीय वासुदेव राजपुरोहित को याद करके रो रहे हैं। पाली में भी जिसने वासुदेव की हत्या की खबर सुनी, वह गमगीन हो गया। वह विश्वास ही नहीं कर पा रहे हैं कि ऐसा हो गया है।

LEAVE A REPLY