Padmavat controversy

इंदौर : संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म “पद्मावत” की रिलीज के खिलाफ विरोध तेज करते हुए करणी सेना और अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आज जिले में जगह-जगह उग्र प्रदर्शन किये। चश्मदीद लोगों ने बताया कि किशनगंज क्षेत्र में करीब 200 प्रदर्शनकारियों ने पिगडम्बर चौराहे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक तीन (आगरा-मुंबई राजमार्ग) पर चक्काजाम किया।

उन्होंने बताया कि तनावपूर्ण माहौल में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच बहस भी हुई। प्रदर्शनकारियों के और उग्र होने से पहले पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नगेन्द्र सिंह ने “पीटीआई-भाषा” से बातचीत में चक्काजाम के दौरान पथराव की खबरों से इंकार किया। उन्होंने हालांकि बताया कि आंदोलनकारियों ने सड़क पर कांच की बोतलें फोड़ीं।

उन्होंने कहा, “हमने इस उग्र प्रदर्शन की वीडियोग्राफी करायी है। आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ उचित कदम उठाये जायेंगे।” इस बीच, यशवंत सागर बांध के पास करणी सेना के करीब 50 कार्यकर्ताओं ने इंदौर- देपालपुर रोड पर चक्काजाम किया और भंसाली का पुतला जलाया। इनमें से कुछ प्रदर्शनकारी लाठियों से लैस थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को “चेतावनी” देकर चक्काजाम समाप्त कराया गया।

LEAVE A REPLY