Owner of Pincorp group of Rs 1,000 crore entertainment entertainment officer
जयपुर। एसओजी राजस्थान ने निवेश के नाम पर हजारों लोगों को ठगने के आरोप में देश की नामी कंपनी पिनकॉर्प समूह के मालिक मनोरंजन रॉय को गिरफ्तार किया है। एसओजी ने मनोरंजन रॉय को बंगलुरु में  गिरफ्तार करके सीजेएम सिटी कोर्ट में पेश किया और दस दिन के रिमांड पर लिया है। एसओजी ने कोर्ट को अवगत कराया है कि निवेश के नाम पर इस कंपनी के कर्ताधर्ताओं ने हजारों लोगों से मोटी राशि प्राप्त की, लेकिन उन्हें निवेश का फायदा नहीं दिया। सेबी नियमों की पालना भी यह कंपनी नहीं कर रही है। काफी लोगों से निवेश के नाम पर धोखाधड़ी की है। कोर्ट ने मनोरंजन रॉय को रिमांड पर दिया है। मनोरंजन रॉय की कंपनी का शराब बनाने का कारोबार है। उसका पश्चिम बंगाल में बड़ा कारोबार है। सेबी से रजिस्टर्ड इस कंपनी के महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों में शाखाएं है। एक हजार करोड़ रुपए से अधिक कंपनी की वैल्यू है। कंपनी के राजस्थान में जयपुर, कोटा, जोधपुर समेत बारह शहरों में शाखाएँ हैं, जहां दर्जनों कर्मचारी निवेश के नाम पर लोगों को झांसा देकर मोटा पैसा वसूलते हैं, लेकिन उन्हें निवेश के लाभ देने में आनाकानी की जा रही है। ऐसी शिकायतों के बाद एसओजी ने इस कंपनी के क्रियाकलापों और कंपनी के लेखे-जोखों पर नजर रखना शुरु किया। शिकायतें सही पाए जाने, निवेश के नाम पर धोखाधड़ी, कंपनी व सेबी एक्ट के नियमों की पालना नहीं करने पर एसओजी ने कंपनी के कर्ताधर्ता मनोरंजन रॉय को गिरफ्तार कर लिया। अन्य निदेशकों व कर्मियों की गिरफ्तारी होना शेष है। एसओजी की इस कार्रवाई के बाद से कंपनी में काफी हलचल है। कई कार्यालयों में ताले लग गए। कर्मचारियों ने फोन बंद कर दिए। निवेशकर्ता भी मामले कीजानकारी लेते रहे।
इन्हें भी किया अरेस्ट
एसओजी के मुताबिक, पिनकोन शराब कंपनी के मालिक मनोरंजन रॉय के विनय सिंह, रघु शेट्टी और हरिसिंह को भी अरेस्ट किया है। इन सभी को बंगलुरु एयरपोर्ट से धरा है। ये सभी भागने की तैयारी में थे, लेकिन सूचना मिलने पर एसओजी ने इन्हें धर दबोचा। बताया जाता है कि इस कंपनी समूह ने पांच लाख से अधिक लोगों को निवेश के नाम पर धोखाधड़ी की है।

LEAVE A REPLY