Over 1200 people fled Arakan in Myanmar and took refuge in Mizoram

एजल। म्यामां के अशांत अराकान प्रांत से 1200 से अधिक लोगों ने सीमा पार करके मिजोरम के लांगतलई जिले में शरण ली है। अधिकारियों ने आज बताया कि कल सीमा पार करके आने वालों में अधिकतर बौद्ध और ईसाई हैं और स्थानीय आदिवासी भाषा ही बोलते हैं। हाल में म्यामां सेना की ‘अराकान आर्मी’ के साथ झड़प हुई थी जिसके बाद वे अपना घर छोड़कर भागे। सरकारी अधिकारियों ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि 500 लोगों ने लैतलांग गांव में जबकि जोछाचुआह, हमांगबुचाहुआ और दुमजाउतलांग गांवों में क्रमश: 420, 200 और 120 लोगों ने शरण ली है।

LEAVE A REPLY