नई दिल्ली। अपने स्वदेशी उत्पादों के बल पर देश के बाजार में पैर जमा चुकी बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के अनेक उत्पाद क्वालिटी टेस्ट में पूरी तरह फेल हो चुके हैं। चौंकाने वाली इस जानकारी का खुलासा सूचना के अधिकारी से हुआ है। आरटीआई से मिली सूचना के आधार पर तथ्य सामने आया कि हरिद्वार के आयुर्वेद व यूनानी ऑफिस ने जांच में पतंजलि के प्रोडक्टस सहित 40 फीसद आयुर्वेद प्रोडक्ट्स गुणवत्ता में घटिया पाए गए हैं। वर्ष 2013 से 2016 के बीच एकत्रित किए गए 82 सैंपलों में 32 सैंपल तो क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गए हैं।

इन उत्पादों में पतंजलि का दिव्य आंवला ज्यूस व शिवलिंगी बीज भी शामिल है। जो अपनी कसौटी पर खरे नहीं उतरे। रिपोर्ट के अनुसार इन उत्पादों में तय मानकों के अनुपात में पीएच वैल्यू बेहद कम है। ऐसे में यह कह सकते हैं कि पतंजलि का हरिद्वार में बैठा ऑफिस ही फैल हो गया है। बता दें गत माह ही पश्चिम बंगाल की जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला में पतंजलि के आंवला ज्यूस का गुणवत्ता परीक्षण किया था। परीक्षण की जो रिपोर्ट सामने आई उसके बाद से ही सशस्त्र बलों के कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट ने आंवला ज्यूस को बेचने से इंकार कर रोक लगा दी थी। आरटीआई से मिली सूचना में खुलासा हुआ कि शिवलिंगी बीज में स्वदेशी के स्थान पर विदेशी पदार्थ का प्रतिशत 31.68 प्रतिशत था। हालांकि पतंजलि के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने प्रयोगशाला की इस रिपोर्ट को सिर से खारिज कर दिया और कहा कि शिवलिंगी बीज तो प्राकृतिक है। उसमें मिलावट तो होने का सवाल ही नहीं है। पतंजलि की छवि को खराब करने के लिए यह सब किया जा रहा है।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

4 COMMENTS

  1. प्राकतिक बीजो में कैसे मिलावट हो सकती है
    सब बाबा को बदनाम करने की साजिश भी हो सकती है

  2. ऐसे तौ बहुत सारे कारखाने है मिलावट करनेवाले
    तो बाबा हि मिले आपको मै ३ सालसे आवला जू लेताहू मूझे कूचभि मिलावट नही मिला पहिले इसतमाल करो फिर बोलो

LEAVE A REPLY