अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में गौ तस्करी की आशंका के चलते गौरक्षकों और वाहनों में सवार कुछ लोगों की बीच मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान 50 वर्षीय पहलू खान गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। हरियाणा निवासी कुछ लोग छह वाहनों में गायों को लेकर जा रहे थे। तभी बहरोड के समीप उनके वाहनों अचानक हमला कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि विहिप और बजरंग दल से संबद्ध कुछ गौरक्षकों ने एनएच-8 जगुआस क्रॉसिंग के पास जयपुर से हरियाणा नूह की ओर जाते समय पहलू खान और उनके साथियों को गौ तस्करी की आशंका के चलते रुकवाया। इस पर पहलू खान और उनके साथियों ने गायों को खरीदने के संबंध में साक्ष्य मौके पर मौजूद लोगों को दिखाए। लेकिन हमलावर नहीं माने। उन्होंने वाहन चालक अर्जुन को मौके से भगा दिया। जबकि शेष के साथ मारपीट कर डाली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान पहलू खान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इधर घटना के मामले में सरकार ने संज्ञान लिया। गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि अलवर में गौ तस्करी के अंदेशे में 5 लोगों के साथ मारपीट हुई। जिसमें एक की मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों से जुडऩे के लिए यहां लाइक करें।


































