नई दिल्ली। गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल हादसे के मामले में सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का एक असंवेदनशील और बड़ा बयान सामने आया। कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु में एक कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने कहा कि भारत जैसे बड़े देश में ऐसे हादसे सामने आए हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी ऐसे हादसे सामने आए हैं। सीएम योगी ने तय समय में जांच के आदेश दिए हैं, जो भी हुआ एक गलती है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का काम तो सिर्फ इस्तीफा मांगना है। इससे पहले भी यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि बच्चों की मौत का कारण आक्सीजन की कमी होना नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री के इस विवादित बयान के बाद कांग्रेस व सपा के कार्यकर्ताओं ने उनके घर पर अंडे व टमाटर फैंके थे तो इलाहबाद में उन्हें काले झंडे दिखाए गए। इधर बीआरडी अस्पताल में भर्ती 5 बच्चों की रविवार को मौत हो गई। जिससे अब मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 67 तक पहुंच गया है। जिसमें 44 तो बच्चे ही शामिल है।

-टवीट एक माध्यम नहीं, मनाएंगे जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ट्वीट ना करने के एक सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा कि जहां तक बात ट्वीट की है तो अभी इस पर जांच चल रही है, पीएम ने दु:ख व्यक्त किया है। ट्वीट सिर्फ एक माध्यम नहीं है। बच्चे मरे हैं, इसका दु:ख है, लेकिन कृष्ण जन्माष्टमी अपनी जगह है और 15 अगस्त भी मनाया जाएगा। ये कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं है।

LEAVE A REPLY