Modi-Appeal
Unveiled the panel to start work on the Zozila tunnel

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मतदाताओं से भाजपा के विकास के एजेंडे को आगे बढाने के लिए पार्टी के पक्ष में मतदान करने तथा गुजरात को बचाने के लिए ‘‘जातिवाद, साम्प्रदायवाद एवं वंशवादी राजनीति’’ को खारिज करने की अपील की है । भारतीय जनता पार्टी के गुजरात गौरव महा संपर्क अभियान के पहले दिन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने घर घर जा कर मोदी के संदेश की प्रति लोगों के बीच वितरित की। मोदी ने गुजरात के लोगों को संबोधित करते हुए अपने लिखित संदेश में मोदी ने उनसे कहा है कि वह याद करें कि 1995 में भाजपा के सत्ता में आने से पहले राज्य क्या था । प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वह उनकी पार्टी के पक्ष में मतदान करें ताकि 22 साल पहले विकास की जो यात्रा शुरू की गयी थी उसे आगे ले जाया जा सके ।

संदेश में कहा गया है, ‘‘आप तुलना करें कि 22 साल पहले गुजरात क्या था और अब क्या है। भाजपा सरकारों की अच्छी सरकार का धन्यवाद कि गुजरात ने विकास की नयी ऊंचाईयों को छुआ है और यही कारण है कि पूरे विश्व में गुजरात को लोग जानने लगे हैं ।’’ मोदी ने कहा, कि 22-25 साल का युवा कभी कल्पना भी नहीं कर सकता है कि अतीत में गुजरात क्या था जब जातिवाद और सांप्रदायवाद ने इसे ‘‘बर्बाद’’ कर दिया था ।

संदेश में कहा गया है, ‘‘अब सत्ता के कुछ भूखे तत्व फिर से वही गंदा खेल, खेल रहे हैं । अब जातिवाद, सांप्रदायवाद तथा वंशवादी राजनीति जैसी बीमारी से गुजरात को बचाने की यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है ।’’ प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग सरकार को आडे़ हाथों लेते हुए हुए नर्मदा परियोजना को अवरूद्ध करने के लिए उनकी आलोचना की । उन्होंने कहा कि यद्यपि कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग सरकार कभी गुजरात के लिए अनुकूल नहीं रही है फिर भी राज्में विकास का काम होता रहा । उन्होंने लोगों को याद करवाया कि की उनकी सरकार ने जल्दी से सरदार सरोवर बांध परियोजना को पूरा किया । गुजरात में दो चरणों में नौ और 14 दिसंबर को मतदान करवाया जाएगा ओर 18 दिसंबर को मतों की गिनती होगी ।

LEAVE A REPLY