Sushma Swaraj granted medical visa to Pakistani teenager

नयी दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि चिकित्सा आधार पर पाकिस्तान की एक किशोरी और दो बच्चों को चिकित्सा आधार पर वीजा जारी किया जायेगा । पाकिस्तान की एक नागरिक सोहैल आर्बी ने सुषमा स्वराज से अपील की थी कि 14 वर्षीया हादिया को लीवर प्रतिरोपण की जरूरत है और ऐसे में उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे वीजा दिया जाए । सुषमा ने ट्वीट किया, ‘‘ पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग भारत में उनके लीवर प्रतिरोपण के लिये वीजा जारी करेगी । ’’ पाकिस्तान के एक अन्य नागरिक मसरूर अख्तर सिद्दिकी ने भी सुषमा स्वराज से मदद मांगी ताकि उनके तीन वर्ष के पुत्र का भारत में हृदय संबंधी आपरेशन कराया जा सकें ।

विदेश मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘हां, मोहम्मद शैफे 3 वर्ष के हैं । हम भारत में उनका हृदय का आपरेशन कराने के लिये वीजा जारी करेंगे । ’’ उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें 9 वर्षीय अब्दुल रहमान के मेरूरज्जा के प्रतिरोपण के लिये आग्रह प्राप्त हुआ है और उन्हें भी वीजा जारी किया जायेगा ।

LEAVE A REPLY