Sanitary

अजमेर.भाजपा अजमेर देहात की जिलाकार्यसमिति की बैठक अजमेर स्थित होटल गोविन्दम में जिला प्रभारी डॉ अखिल शुक्ला के मुख्यातिथ्य व जिलाध्यक्ष बी पी सारस्वत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में बूथ संगठन पर मण्डल अध्यक्षो से विस्तार से चर्चा करते हुए बूथ समितियों का पुनर्गठन करने के निर्देश दिए गए ।साथ ही मतदाता सूची की समीक्षा करने के लिए पन्ना प्रभारी बनाने के भी निर्देश दिए ताकि वह समीक्षा कर नाम जोड़ने ,हटाने का कार्य आसानी से कर सके। प्रत्येक पन्ना प्रभारी जिस पन्ने का दायित्व मिला है उसमें अंकित मतदाताओ का पार्टी के लिए ग्रैड बांटकर ंएइएब केटेगरी देकर उनमे सुधार हेतु प्रयास करे।साथ ही किस पार्टी से जुड़े है चिंहित करे।बैठक पार्टी द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम व गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी।

जिलाध्यक्ष सारस्वत ने बताया कि पार्टी प्रत्येक बूथ पर कबड्डी प्रतियोगित आयोजित कर 4-4 टीमें बनाकर मैच कराएगी जिसमे जितने वाली टीम मण्डल,मण्डल से जिलास्तर पर खिलाया जाएगा।बैठक को जिला प्रभारी डॉ अखिल शुक्ला ने कहा कि ने कार्यकर्ता अभी से उपचुनाव की तैयारी में जुट जाएं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात को आम जन को सुनाए।संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि सभी पदाधिकारी बूथ को मजबूत करने में जुटे ,बूथ जीता तो चुनाव जीता का नारा दिया । संसदीय सचिव सुरेश रावत ने कहा कि आगामी लोकसभा उपचुनाव में पुष्कर विधानसभा से सर्वाधिक मतो से जिताने की बात कही। ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत ने संघठन को मजबूत करने के लिए बूथ को मजबूत करन कीे आवश्यकता जताई। भाजपा नेता भंवरसिंह पलाड़ा ने कहा समस्त मण्डल अध्यक्ष एवं जिलापदाधिकारी आगामी उपचुनाव व इसके बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये अभी से रणभेरी बजा दे ताकि भाजपा के सभी उमीदवार भारी मतों से जीत दर्ज कर राज्य सरकार बनाने में अपनी महत्ती भूमिका अदा कर सके।बैठक को ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना एससी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जेडीया अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मुंसिफ अली खान जिलाप्रमुख वन्दना नोगिया पूर्व जिलाध्यक्ष मांगीलाल अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया।

LEAVE A REPLY