Land Development Bank

जयपुर। राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक राज्य के किसानों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के लिए उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप नए क्षेत्रों की पहचान कर कर्ज का वितरण करेगा। राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक के प्रशासक एवं अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) जी. एल. स्वामी ने बैंक की 53 वीं आमसभा में यह जानकारी देते हुए कहा कि इसके लिए क्षेत्रवार जरूरतों का अध्ययन कर नाबार्ड से सहयोग प्राप्त कर ऋण वितरण किया जाएगा। उन्होने कहा कि बैंक वर्ष 2017-18 की अवधि में तीन सौ करोड़ रुपये का ऋण वितरण करेगा।

चालू वित्त वर्ष में अभी तक किसानों को एक सौ करोड़ रुपये से अधिक के ऋण वितरण किए जा चुके हैं। बैंक के प्रबंध निदेशक विजय कुमार शर्मा ने बताया कि बैंक को वर्ष 2016-17 की अवधि में 5.61 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है तथा इस अवधि में बैंक के कोष में 61 लाख रुपये की वृद्धि हुई।

LEAVE A REPLY