Kumar Vishwas
leave, Kumar Vishwas, aap Rajasthan, Deepak Vajpayee, charge

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के बागी नेता कुमार विश्वास ने आज पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष गोपाल राय पर पलटवार करते हुए चेताया कि उन्हें उकसाया नहीं जाए।गौरतलब है कि कल गोपाल राय ने विश्वास पर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों के बाद अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार गिराने की साजिशों के ‘‘केंद्र’’ में होने का आरोप लगाया था।विश्वास ने राय के आरोप खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने जो भी आरोप लगाए, उससे तो पार्टी ने पल्ला झाड़ लिया।

कवि और नेता विश्वास ने अपने खिलाफ साजिश करने वालों पर कटाक्ष करते हुए उनकी तुलना सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ की अहम किरदार शिवगामी देवी से की।उन्होंने पत्रकारों को बताया, ‘‘राय सात महीने की अपनी कुंभकरणी नींद से जागे हैं। पार्टी ने भी उनके आरोपों से पल्ला झाड़ लिया है । दरअसल, इस ‘माहेष्मति’ की शिवगामी देवी कोई और है ।’’ विश्वास ने कहा कि उन्होंने बाबरपुर विधानसभा सीट पर राय के लिए प्रचार किया था और उन्हें जीतने में मदद की थी।

उन्होंने कहा कि राय अब ‘आप’ के राज्यसभा उम्मीदवार सुशील गुप्ता को अपने चुनाव क्षेत्र में ले जा सकते हैं।विश्वास ने राय का मजाक उड़ाते हुए कहा कि गुप्ता की मदद से तो वह प्रधानमंत्री भी बन सकते हैं।उन्होंने कहा, ‘‘असल में किम जोंग-उन हर किसी को मुश्किल में डाल रहा है । वह (राय) संयुक्त राष्ट्र के महासचिव भी बन सकते हैं । उन्होंने अब कई चीजें पा ली हैं और उन्हें उनका आनंद लेना चाहिए ।’’

LEAVE A REPLY