prime-minister-narendra-modi-c

जयपुर। यूपीए सरकार को हराकर केन्द्र में जनता के साथ बड़े बड़े वादे कर सत्ता में आई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार चार साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी है। इस सरकार का कार्यकाल कैसा रहा और जनता उनके कार्यकाल से खुश है या नहीं, इसके लिए एक संस्था ने मोदी सरकार के चार साल पर सर्वे किया है। इस सर्वे के नतीजे मोदी सरकार और बीजेपी को रहत देने वाले हैं. सर्वे में मोदी सरकार फर्स्ट डिवीजन से पास हुई है. हालांकि गत वर्ष के मुकाबले तीन फीसदी अंक में गिरावट भी आई है।

कम्यूनिटी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म लोकल सर्किल्स के सर्वे में मोदी सरकार के कामकाज को 56 फीसदी लोगों ने पसंद किया है। खासकर पाकिस्तान के खिलाफ नीति को पसंद किया है। दस में से छह लोगों का मानना है कि मोदी सरकार के प्रयासों से टैक्स टेरेजिम्म पर रोक लगी है। लोगों का मानना है कि मोदी सरकार फिलहाल सही ट्रेक पर चल रही है। हालांकि पिछले साल 59 फीसदी लोगों ने मोदी सरकार के कामकाज को पसंद किया था। इस बार तीन फीसदी गिरावट आई है सर्वे में। जीएसटी और नोटबंदी के फैसले और उसके बाद महंगाई में कोई बढोतरी नहीं की बात कही है। हालांकि लोगों ने यह भी कहा कि मोदी सरकार को अभी बेरोजगारी दूर करने, महिला व बच्चों की सुरक्षा देने, साम्प्रदायिक मामलों को प्रभावी तरीके से हैंडल करने पर ज्यादा ध्यान देना होगा।

LEAVE A REPLY