जयपुर। दौसा और लालसोट सहित आस-पास के इलाकों में हत्या सहित अन्य आपराधिक मामलों में लगातार वृद्धि के मामले में लालसोट से राजपा विधायक किरोड़ीलाल मीणा ने गुरुवार को प्रशासन के खिलाफ अपना विरोध जताया। साथ ही दौसा के समीप जयपुर-दिल्ली रेलवे ट्रेक पर अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। विधायक किरोड़ीलाल मीणा के इस तरह अचानक विरोध को देख प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए। इस दौरान जयपुर दिल्ली रेलवे मार्ग पर चलने वाली करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई।

विधायक किरोड़ी लाल मीणा पिछले दिनों हुई हत्या की वारदातों में गंभीरता से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। किरोड़ी के प्रदर्शन के बीच उनके समर्थकों के सैलाब से जयपुर आगरा राजमार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। इससे पूर्व विधायक किरोड़ी सुबह अपने समर्थकों के साथ दौसा कलक्ट्रेट पहुुंचे। जहां जमकर प्रदर्शन किया।

हालांकि जिला प्रशासन की ओर से विधायक किरोड़ी को वहां लाउडस्पीकर व टैंट लगाने की अनुमति नहीं दी गई थी। प्रशासन के इस तरह व्यवहार से खफा होकर किरोड़ी मीणा अपने समर्थकों के साथ रेलवे ट्रेक पर जा जमें। इस दौरान प्रशासन ने उनके साथ समझाईश का प्रयास किया। लेकिन विधायक किरोड़ी नहीं माने और ट्रेक पर ही जमे रहे।

LEAVE A REPLY