नई दिल्ली। अब पूरे देश में एक साथ प्रतिदिन पेट्रोल की कीमतों की समीक्षा की जाएगी। इस नई व्यवस्था के तहत देश की तेल विपणन कंपनियां 16 जून 2017 से इसे प्रभावी बनाएगी। बता दें हाल ही देश के 5 जिलों पुडुचेरी, विशाखापट्टनम, उदयपुर, जमशेदपुर व चंडीगढ़ में एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत पेट्रोल डीजल के दामों की प्रतिदिन समीक्षा करना शुरू किया गया।

पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार देश की तेल कंपनियों बीपीसीएल, आईओसी, एचपीसीएल की मांग थी कि रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतें तय की जाएं। ये कंपपनियां वर्तमान में हर 15 दिन में तेल की कीमतों की समीक्षा करती हैं। इसी के आधार पर पेट्रोल-डीजल की रिटेल कीमत तय की जाती है। इन कंपनियों की ओर से देश के पांच राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने के पीछे मकसद यह था कि वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव में खुद को ढाला जा सके।

देश के फ्यूल रिटेल मार्केट में अपनी 90 फीसद से अधिक हिस्सेदारी रखने वाली यह कंपनियां व्याहारिक रुप से ईंधन मूल्य निर्धारण में मापदंड स्थापित करती हैं। रोजाना तेल के कीमतों के निर्धारण को इायनेमिक फ्यूल प्राइसिंग कहा जाता है। तेल कीमतों की समीक्षा कच्चे तेल पर निर्भर करती है। ताकि रिटेल प्राइस को कच्चे तेल की कीमतों के ईद-गिर्द रखा जा सके। इस कदम के बाद कंपनियां खुद को घाटे से भी उबारने में सफल हो पाएंगी।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY