kerla, flooding, possible help, flood victims, Kerala, JP Nadda
kerla, flooding, possible help, flood victims, Kerala, JP Nadda

delhi.केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने केरल सरकार के रेजिडेंट कमिश्नर पुनीत कुमार को केरल बाढ़ राहत के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से 5,49,74,086 रुपये का चैक प्रदान किया। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन के आयुक्‍त संतोष कुमार मल्ल भी उपस्थित थे। यह राशि केंद्रीय विद्यालय संगठन के कर्मचारियों द्वारा प्रदान की गई है।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने अपने मंत्रालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ अपने नियंत्रणाधीन संगठनों से अपने एक दिन के वेतन का योगदान करने की अपील थी। केंद्रीय विद्यालय संगठन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने केरल के बाढ़ पीडि़त लोगों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए उदारतापूर्वक योगदान करके 5,49,74,086 रूपये की यह राशि जुटाई थी।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत एक मिनी रतन श्रेणी की आईसीपीएसई, ईडीसीआईएल (इंडिया) लिमिटेड ने वर्ष 2017-18 के लिए अब तक का सबसे अधिक 11 करोड़ रुपये का लाभांश चैक प्रदान किया है। ईडीसीआईएल के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री दिप्तिमान दास ने उच्च शिक्षा सचिव श्री आर सुब्रह्मण्यम की उपस्थिति में श्री प्रकाश जावड़ेकर को यह लाभांश चैक सौंपा। यह कंपनी आईसीटी/आईटी सॉल्यूशंस समेत शैक्षिक क्षेत्रों, ऑनलाइन टेस्टिंग एंड असेसमेंट सर्विसेज, परामर्श सेवाओं, बुनियादी ढांचे, पीएमसी, खरीददारी और ओवरसीज शिक्षा सेवाओं के लिए परियोजना प्रबंधन और परामर्श समाधान उपलब्‍ध कराती है।

LEAVE A REPLY