Panipat

नई दिल्ली। पानीपत के द मिलेनियम स्कूल में चौथी कक्षा की बच्ची से दुष्कर्म प्रयास और उस पर हमला के मामले में केस दर्ज होने के बाद प्रिंसिपल अमिता कोचर फरार हो गई है। इसके साथ ही जांच में स्‍कूल में लगे सीसीटीवी की फुटेज से छेडछाड़ का खुलासा हुअा है। इस मामले में स्‍कूल के पांच कर्मियों पर भी केस दर्ज किए जाने की तैयारी है। प्रिंसिपल के कार्यालय को सील कर दिया गया है।

बता दें कि स्‍कूल के शौचालय में चौथी कक्षा की छात्रा पर किसी ने हमला किया और दुष्‍कर्म करने की कोशिश की। उसने उसके शरीर को बुरी तरह नोंच डाला। बच्‍ची रोती हुई भागी और स्‍कूल के शिक्षकों को बताया। आरोप है कि स्‍कूल प्रबंधन ने मामले को रफा दफा करने की कोशिश की। इस मामले के खुलासे के बाद हंगामा हो गया। इस मामले में स्‍कूल के एक स्‍वीपर को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन ज्योति बैंदा ने की स्‍कूल में जांच

इस मामले की जांच के लिए हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन ज्योति बैंदा शुक्रवार को स्कूल पहुंची। करीब सात घंटे तक स्कूल का चप्पा-चप्पा खंगाला। बैंदा ने पुष्टि की कि इस मामले में स्कूल की सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ हुई है। करीब तीन मिनट की फुटेज को हटाया गया है। घटना वाले दिन का ड्यूटी रजिस्टर नहीं दिखाने पर प्रधानाचार्या का कक्ष (कार्यालय) सील कर दिया गया। फुटेज डिलीट करने के आरोप में आइटी के दो कर्मियों और केस को छिपाने के आरोप में तीन शिक्षिकाओं पर केस दर्ज हो सकता है।

दूसरी अोर, इस मामले को लेकर अभिभावकों का गुस्‍सा शांत नहीं हाे रहा है। अभिभावकों ने महिला थाने में हंगामा करते हुए प्रिंसिपल की गिरफ्तारी की मांग की। बताया जाता है कि अपने खिलाफ मामला दज्र किए जाने के बाद प्रिंसपिल फरार हो गई हैं।

LEAVE A REPLY