जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट की उदयपुर में बैंच स्थापना को लेकर राज्य सरकार की ओर से गठित कमेटी के विरोध में हाईकोर्ट के वकीलों ने न्यायिक बहिष्कार किया। बार एसोसिएशन की ओर से गठित की गई 25 सदस्यीय संघर्ष समिति की बैठक में सरकार से प्रकरण में सकारात्मक लिखित आश्वासन मिलने तक न्यायिक बहिष्कार जारी रखने का निर्णय लिया गया। सैशन कोर्ट जयपुर में भी न्यायिक बहिष्कार का असर रहा।
जोधपुर में वकीलों ने हाईकोर्ट व सैशन कोर्ट में काम नहीं किया। उधर, मेवाड-वागड हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को पत्र भेज कर कहा है कि उदयपुर हाईकोर्ट संघर्ष समिति ने कभी भी कोटा को अपने साथ मिलाने या भविष्य में कोटा का क्षेत्राधिकार उदयपुर हाईकोर्ट में मिलाने के लिए मांग नहीं की है। उदयपुर के वकील आदिवासी बहुल क्षेत्र उदयपुरए चित्तौडगढ़ए डूंगरपुरए बांसवाड़ाए भीलवाड़ाए राजसमंद और सिरोही जिलों के लिए ही हाईकोर्ट बैंच की मांग कर रहे हैं। समिति जयपुर हाईकोर्ट के क्षेत्राधिकार को कम करने पक्ष में नहीं है।

































