जयपुर। जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) द्वारा जयपुर की महारथ कलर्ड स्टोन और ज्वैलरी को थीम के रूप में सक्रिय रूप से बढ़ावा दिया जाना इस शो की मुख्य विशेषता रही है। इसी क्रम में इस वर्ष शो की थीम ‘रिफ्लेक्शन ऑफ रॉयल्टी एंड क्रिएटिविटी‘ रखी गई है। इस थीम का चयन इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए किया गया है कि गुलाबी नगर, जयपुर अपने राजसी वैभव के लिए जाना जाता है और भव्य आभूषण इसका अत्यंत महत्वपूर्ण पहलू है। इस वर्ष थीम के माध्यम को युवा पीढी को भी जोडा़ जा रहा है। आज यह जानकारी जेजेएस के अध्यक्ष, विमल चन्द सुराणा ने दी।
सुराणा ने आगे बताया कि जेजेएस का आयोजन जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (ंजेईसीसी) में 21 से 24 दिसंबर को होने जा रहा है। जेजेएस के इस 15वें संस्करण में ‘रिफ्लेक्शन ऑफ रॉयल्टी एंड क्रिएटिविटी‘ थीम के अनुरूप बनाई गई एवं प्रदर्शित ज्वैलरी विजिटर्स को निश्चित रूप से बेहद पसंद आयेगी।
‘द दिसंबर शो‘ के नाम से प्रसिद्ध इस शो की पहली थीम वर्ष 2003 एवं 2004 में क्रमशः ‘रीडिफाइनिंग कलर्स‘ और ‘डिफाइनिंग कलर्स, डिफाइनिंग वैल्यूज‘ रखी गई थी। जयपुर में कलर्ड जैमस्टोन्स के बड़े बाजार को ध्यान में रखते हुए इस थीम का चयन किया गया था। ‘जैम सिटी‘ के रूप में प्रसिद्ध जयपुर के विशेषज्ञ कारीगर कट व पॉलिश किए गए प्रेशियस व सेमी प्रेशियस जैमस्टोन्स के अपने विशेष हुनर के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं।
इसके पश्चात् वर्ष 2005 में जेजेएस की थीम ‘मिस्टीक ऑफ जैम्स‘ थी। प्रेशियस एवं सेमी प्रेशियस जैमस्टोन्स के आउटलुक, ओरा एवं इम्प्रेशन को पहचान दिलाना इस थीम का उद्देश्य था। इसके अगले वर्ष 2006 से जेजेएस की थीम के रूप में पहली बार विशेष रूप से किसी कलर्ड स्टोन का चयन करने की नई परम्परा शुरू की गई। इसके तहत पहली बार जेजेएस द्वारा थीम के लिए सर्वसम्मति से ‘एमरल्ड‘ (पन्ना) को चुना गया। जयपुर को ‘एमरल्ड केपिटल‘ (पन्ना नगरी) के रूप में भी दूनिया भर में जाना जाता है। कंटेम्पररी ज्वैलरी इंडस्ट्री में यह डायनेमिक स्टोन सभी पहलुओं से महत्वपूर्ण स्थान रखता है।
वर्ष 2008 एवं 2009 के जेजेएस की थीम ‘तंजेनाइट – रेयरर देन द रेयरेस्ट‘ रखी गई। यह दुर्लभ जैमस्टोन सीमित मात्रा में सिर्फ तंजानिया में ही पाया जाता है? जिसकी कटिंग में जयपुर के जौहरियों ने महारत हासिल कर रखी है। इसने जेजेएस के स्थानीय एवं वैश्विक निवेशकों का ध्यान सफलतापूर्वक आकर्षित किया।
अलौकिक सौंदर्य एवं शिल्पकौशल के प्रतिरूप ‘कुंदन मीना‘ को वर्ष 2010 व 2011 के जेजेएस की थीम बनाया गया। मीना वर्क अक्सर जयपुर के शाही हवेलियों में देखा जाता है। कुंदन-मीना सोने में प्रेशियस एवं सेमी प्रेशियस स्टोन्स की जड़ाई करके आभूषण बनाने की एक अनूठी तकनीक है, जिसके लिये जयपुर विशेष रूप से जाना जाता है। जेजेएस की इस थीम से ब्राइडल वियर ज्वैलरी को बेहद लोकप्रियता प्राप्त हुई है। वर्ष-दर-वर्ष जेजेएस में थीम की चमक भी बढ़ती गई। 2012 एवं 2013 के शो में बेहतरीन जैमस्टोन के तौर पर ‘डायमंड‘ को थीम बनाया गया। आगामी वर्षों में थीम के तौर पर जैमस्टोन रूबी को चुना गया, जिसका कि जयपुर बहुत बड़ा मैन्यूफेक्चरिंग सेंटर है।




























