नयी दिल्ली : उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में मजबूती से जांच करने और अभियोग चलाने के लिए पुलिस समयबद्ध और व्यवस्थित तरीके से वैज्ञानिक सबूत जुटाने पर ध्यान केंद्रित करे। बैजल ने दिल्ली पुलिस से कहा कि वह अपनी वेबसाइट को और अधिक संवादात्मक और उपयोगकर्ताओं के अनुकूल बनाए और नियमित रूप से उभरने वाले चलन का विश्लेषण करते रहें। शहर में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर उनकी अध्यक्षता में हुई एक समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए गए। इस बैठक में मुख्य सचिव, प्रधान सचिव (गृह), पुलिस आयुक्त, विशेष पुलिस आयुक्त और संयुक्त पुलिस आयुक्त मौजूद थे।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “उपराज्यपाल ने निर्देश दिए कि जांच की गुणवत्ता खासकर महिलाओं से संबंधित मामलों की जांच में व्यवस्थित और समयबद्ध तरीके से वैज्ञानिक सबूतों को एकत्रित करने पर ज्यादा ध्यान देकर सुधार किया जाना चाहिए जिससे कि पक्की जांच और अभियोजन को सुनिश्चित किया जा सके।” बयान में कहा गया कि बैजल ने निर्देश दिए हैं कि शराब की अवैध बिक्री करने वालों और शराब से संबंधित अन्य उल्लंघनों में की गई कार्रवाई की जानकारी सीमा-शुल्क विभाग को भी दी जाए जिससे कि उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ प्रभावी चौतरफा कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।

LEAVE A REPLY