Rajput
जयपुर। नौ देशों में भारत के राजदूत मंगलवार को चार दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे। वे प्रदेश में निवेश की संभावनाएं तलाशने आए हैं। वे मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से भी मुलाकात करेंगे और प्रदेश के बड़े औद्योगिक क्षेत्रों की विजिट करेंगे। दोपहर एक बजे नौ देशों के भारतीय राजदूत जयपुर आए।
इनका जयपुर एयरपोर्ट पर आला अफसरों ने स्वागत किया। स्वीडन में भारतीय राजदूत मोनिका कपिल मोहता, टर्की के राहुल कुलश्रेष्ठ, आयरलैण्ड की विजय ठाकुर सिंह, सर्विया में नरिन्दर चौहान, अल्जेरिया में सतबीर सिंह, माल्टा में राजेश वैष्णव, अजरबेजान में संजय राना, नाइजर में भारतीय हाई कमिश्नर राजेश अग्रवाल जयपुर पहुंचे।
आज सभी राजदूत जयपुर के आमेर महल समेत अन्य दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करेंगे। उद्योग आयुक्त कृष्ण कुणाल ने बताया कि 27 जून को राजदूतों के दल के साथ मुख्य सचिव डीबी गुप्ता व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। 29 जून को दल को महेन्द्रा सेज, इंटिग्रेटेड टेक्स क्राफ्ट पार्क, जेसीबीए इंफोसिस व हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट यूनिट का विजिट करेगा। 28 जून को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ राजदूतों के साथ बैठक व डिनर का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विदेशों में भारत के राजदूतों को राज्यों से समन्वय बनाते हुए वहां की निवेश संभावनाओं, औद्योगिक गतिविधियों, निर्यात संभावनाओं और सांस्कृतिक समन्वय को देखने, समझने और विस्तारित करने के निर्देश दिए थे। 9 देशों में भारत के राजदूतों का दल इसी उद््देश्य से प्रदेश के दौरे पर आ रहा है।

LEAVE A REPLY