जयपुर। राजस्थान के बहुचर्चित हाई-प्रोफाइल रेप ब्लैकमेल गैंग के मास्टरमाइंड और मुख्य सरगना नवीन देवानी को एसओजी ने गोवा में गिरफ्तार कर लिया है। आज शुक्रवार को उसे जयपुर की अदालत में पेश करके रिमाण्ड पर लिया जाएगा। एसओजी को यह बड़ी सफलता मिली है। जब से इस गैंग का खुलासा हुआ है, तभी से नवीन देवानी व दूसरा मुख्य सहयोगी नीतेश बंधु फरार हो गए थे। बुधवार को नीतेश बंधु धरा गया तो दूसरे दिन एसओजी ने नवीन को भी गोवा के कोलवा बीच से पकड़ा। नवीन और नीतेश बंधु की गिरफ्तारी से इस गिरोह की काली करतूतों का खुलासा हो सकेगा, वहीं इस गिरोह में पर्दे के पीछे ब्लैकमेलिंग और धनाढ्य लोगों को फंसाने के गेम खेलने वाले उन लोगों का भी पर्दाफाश हो सकेगा, जो इस गिरोह को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर सहयोग दे रहे थे। वैसे भी चर्चा है कि धनाढय व रसूखदार लोगों को भाडे की युवतियों के माध्यम से फंसाने, ब्लैकमेल करने की और भी कुछ गैंग एक्टिव रही है। इस संबंध में एसओजी और पुलिस थानों में शिकायतें भी आ चुकी है। नवीन और नीतेश की गिरफ्तारी के बाद ऐसी दूसरी गैंग और पर्दे के पीछे ब्लैकमेलिंग में लिप्त दूसरे गिरोह के भी खुलासा होने की उम्मीद है। नवीन देवानी की गिरफ्तारी के बाद कई ओर वारदातों के खुलने की संभावना है, जिनके बारे में ना तो पीडितों ने कोई शिकायत की है और ना ही गिरफ्तार गिरोह के लोगों ने कोई खुलासा किया था। नवीन 24 दिसम्बर से ही फरार चल रहा था। फरारी के दिनों वह कहां रुका और किसने उसकी मदद की, उस बारे में भी पडताल करेगी। गिरोह सदस्यों ने अभी तक तीस से अधिक वारदातें कबूल की है। करीब पचास करोड़ से अधिक राशि ब्लैकमेलिंग के मार्फत वसूली है। गिरोह के सदस्य देह व्यापार में लिप्त लड़कियों के मार्फत परिचित धनाढ्य और रसूखदारों से दोस्ती करवाते थे। संबंध बनने पर उनकी क्लिपिंग और फोटोग्राफ दिखाकर वसूलती करते थे। जो पैसा नहीं देते थे, उनके खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवा देते थे। मजबूरन पीडित पक्ष राजीनामे में लाखों-करोड़ों रुपए देकर मामला रफा-दफा करवाते थे। एसओजी के मुताबिक गिरोह सदस्यों ने सर्वाधिक सात बिल्डरों, चार चिकित्सकों, पांच होटल संचालकों, पांच ज्वैलर्स, एक ठेकेदार, एक होटल मालिक और एक प्रोफेसर के साथ वसूली की। इनके खिलाफ अब तक ग्यारह मामले दर्ज हो चुके हैं। गिरोह के 21 सदस्य धरे जा चुके हैं, जिनमें से तीन युवतियां भी है। 9 अभी भी फरार चल रहे हैं। एसओजी इन मामलों में नवीन देवानी, नीतेश बंधु शर्मा, संदीप गुप्ता, अखिलेश मिश्रा, एनआरआई युवती रवनीत कौर, रीना शुक्ला, शिखा तिवाड़ी, कल्पना, विजय शर्मा, अक्षत शर्मा, मनीष बंधु शर्मा, राकेश यादव, पुष्पेन्द्र शर्मा, आनंद, कैलाश, विमल, हरिकिशन, शिंभु सिंह, नीरज मीणा, अनिल मीणा, प्रेमशंकर, संदीप गुप्ता, किशोरी लाल गिरफ्तार हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY