जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता से काम रही है। हमारा प्रयास है कि प्रदेश में पर्यटन उद्योग और मजबूत हो। अधिक से अधिक पर्यटक राजस्थान आएं, जिससे कि रोजगार के अधिकाधिक अवसर पैदा हो सकें।
गहलोत ने सोमवार को खासा कोठी में मीडिया से बातचीत में कहा कि टूरिज्म एक बहुत महत्वपूर्ण सेक्टर है। दुनिया के कई देशों की अर्थव्यवस्था इससे जुड़ी गतिविधियों पर ही निर्भर करती है, लेकिन कोविड महामारी के कारण इस क्षेत्र को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। सरकार की प्राथमिकता है कि पर्यटन उद्योग फिर से पटरी पर लौटे।
मुख्यमंत्री ने यहां राजस्थान पर्यटन विकास निगम के नवनियुक्त चैयरमेन धर्मेन्द्र राठौड़ को कार्यग्रहण करने पर बधाई दी। इस अवसर पर राज्य मंत्रिपरिषद् के विभिन्न सदस्य, बोर्ड, आयोगों एवं निगमों के अध्यक्ष, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY