जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा गोनेर रोड पर इंदिरा गांधी नगर की प्राईम लोकेशन से मात्र एक मिनट की दूरी पर गोविंदपुरा रोपाडा में फार्म हाऊस एवं रिसोर्ट भूखण्डों की नीलामी 12 अक्टूबर से करने जा रहा है। यह जयपुर शहर के पास फार्म हाऊस एवं रिसोर्ट भूखण्ड खरीदने का दीपावली त्यौहार पर सुनहरा अवसर है। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा गोनेर रोड पर गोविंदपुरा रोपाडा में 25 फार्म हाऊस 2600 से 4958 वर्गमीटर तक के भूखण्ड एवं 12 रिसोर्ट 8 से 13 हजार वर्गमीटर तक के भूखण्डों की नीलामी 12 अक्टूबर से शुरू की जाएगी। इनकी नीलामी बोली 7700 रूपए प्रति वर्गमीटर से शुरू की जाएगी।
फार्म हाऊस एवं रिसोर्ट भूखण्ड जवाहर सर्किल से 15 मिनट एवं एनआरआई कॉलोनी से 10 मिनट की दूरी पर एवं इंदिरा गांधी नगर से मात्र एक मिनट की दूरी पर स्थित है। फार्म हाउस एवं रिसोर्ट तैयार होने पर जयपुर शहर में पिकनिक, जन्मदिन मनाने वाले एवं देश-विदेश से आने वाले पर्यटक लाभान्वित होंगे। पर्यटकों एवं जयपुर निवासियों को जयपुर शहर के पास ही पार्टी आदि के लिए खुला माहौल एवं स्वच्छ वातावरण मिल सकेगा।


































