जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल द्वारा 50 फीसदी तक की छूट पर किए जा रहे ई-ऑक्शन कार्यक्रम के द्वितीय चरण को भी अपार सफलता मिली है। इस चरण में मंडल द्वारा 3 जिलों के 127 मकान व फ्लैट बेचे गए। इस ऑक्शन से मंडल को 18 करोड़ 6 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। उल्लेखनीय है कि द्वितीय चरण में ईडब्लूएस के मकान और फ्लैटों की संख्या अधिक थी।

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि अजमेर, किशनगढ़, ब्यावर, नसीराबाद, चूरू और सीकर शहर में द्वितीय चरण का ई-ऑक्शन कार्यक्रम 9 अक्टूबर, 2019 को शुरू हुआ था। उन्होंने बताया कि आवासन मंडल द्वारा ई-ऑक्शन कार्यक्रम का प्रथम चरण 30 सितम्बर को शुरू हुआ था, जो कि 7 अक्टूबर, 2019 तक चला। इस चरण में 168 सम्पत्तियां ई-ऑक्शन के द्वारा बेची गई, जिससे मंडल को 42 करोड़ 66 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ था। इस तरह मंडल द्वारा दो चरणों में 295 आवास बेचे गए, जिससे 60 करोड़ 74 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।
अरोड़ा ने बताया कि ई-ऑक्शन का तृतीय चरण 14 नवम्बर, 2019 को शुरू होगा। इस चरण में जयपुर के इंदिरा गांधी नगर, कोटपुतली और दौसा में अवस्थित 547 आवासों को ई-ऑक्शन के माध्यम से बेचा जाएगा।

अरोड़ा ने आमजन से अपील की है कि वे इस ऑक्शन में भाग लेकर मंडल द्वारा दी जा रही छूट का फायदा उठाते अपने लिए सस्ते, वाद मुक्त और अच्छे लोकेशन पर आवास खरीद सकते हैं। उन्होंने बताया कि मंडल का ई-ऑक्शन कार्यक्रम 18 नवम्बर, 2019 तक जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY