JIO

नई दिल्ली। टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो को अब टक्कर देने के लिए कंपनी जल्द ही बाजार में उतरने वाली है। यह कंपनी अपने यूजर्स को महज 17 रुपए प्रतिमाह की दर पर डेटा देने की तैयारी में जुटी है। जी हां मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कनाडाई कंपनी डेटाविंड अपने ग्राहकों को सालभर के लिए महज 200 रुपए में इंटरनेट डेटा प्लान देने की योजना पर काम कर रही है। इससे यह आंकलन किया जा सकता है कि कंपनी मजह 17 रुपए माह में इंटरनेट सेवाएं देगी। डेटाविंड ने दूरसंचार सेवा में कारोबार को लेकर 100 करोड़ रुपए के निवेश का प्लान बनाया है। कंपनी को यदि लाइसेंस जारी होने के बाद पहले 6 माह में निवेश करेगी। इस संबंध में कंपनी ने भारत में नेटवर्क सर्विस प्रोवाइड बनने के लिए आवेदन कर दिया है ताकि उसे लाइसेंस जारी किया जा सके। बता दें कंपनी डेटाविंड अपने सस्ते फोन व टेबलेट के लिए पहचानी जाती है। डेटाविंड के अध्या व सीईओ सुनीत सिंह तूली ने बताया कि कंपनी को उम्मीद है कि उसे एक माह के भीतर ही लाइसेंस मिल जाएगा। कंपनी शुरुआत के पहले 6 माह में 100 करोड़ का निवेश करेगी। कंपनी का मुख्य फोकस डेटा सर्विस पर रहेगा। हालांकि यह सेवा भारत में मौजूद किसी अन्य टेलीकॉम कंपनी के साथ पार्टनरशिप के साथ दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जियो का प्लान उन यूजर्स के लिए बेहतर है जो प्रति माह एक हजार से पंद्रह सौ रुपए मोबाइल चार्ज करने के लिए खर्च करते हैं। जबकि शेष जनता हर माह मोबाइल पर 90 रुपए ही खर्च करती है, जो उनके लिए सस्ता प्लॉन नहीं है। अब कंपनी ऐसे ग्राहकों के लिए सस्ता प्लान लेकर बाजार में उतरेगी।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY