बैंकॉक। कोर्ट और डर क्या होता है यह पूछना है तो थाइलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री से पूछिए जो अपने खिलाफ चल रहे एक मामले में कोर्ट का फैसला आने से पहले ही फरार हो गई। जी हां हथाईलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा अपने खिलाफ मामले में अदालत का फैसला आने से पहले फरार हो गई हैं। उनकी पार्टी के एक वरिष्ठ सदस्य ने इसकी जानकारी दी। यिंगलक समर्थकों ने अदालती कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है।

अदालत के इस फैसले में उन्हें 10 साल जेल की सजा सुनाई जा सकती थी। यिंगलक के ठिकाने के बारे में आज तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली, लेकिन स्थानीय मीडिया ने अज्ञात अधिकारियों के हवाले से बताया कि वह सड़क मार्ग से कंबोडिया गईं और फिर अपने भाई थकसिन शिनावात्रा के पास जाने के लिये उन्होंने दुबई के लिए उड़ान भरी।

LEAVE A REPLY