Jaipur Fire
जयपुर। राजस्थान के जयपुर के विद्याधर नगर क्षेत्र में शनिवार तड़के पांच बजे हुए ह्रदय विदारक हादसे में एक ही परिवार के पांच जनों की दर्दनाक मौत हो गई। विद्याधर नगर सेक्टर नौ के प्लॉट 39 में एसी में लगी आग देखते ही दो मंजिला घर को लपेट में ले लिया और फिर रसोई में पहुंची आग ने सिलेण्डर में विस्फोट कर दिया। घर में आग लगी तब मकान में सो रहे लोगों को भनक तक नहीं लगी, जैसे ही सिलेण्डर में विस्फोट हुआ तो उनकी आग खुली, लेकिन तब तक वे आग से घिरे हुए थे और देखते ही देखते ही आग की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
घर के मालिक संजीव गर्ग और उनकी पत्नी आगरा में फैमिली कार्यक्रम में गई हुई थी। विस्फोट के बाद पड़ौसी जागे तो मकान से आ रही चीखों और आग की लपटों को देखकर पानी फैंका और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में रह रहे पांच जनों की आग से जलने और धुएं से दम घुटने से मौत हो गई थी। आग से संजीव गर्ग के पिता महेन्द्र गर्ग, बेटी अपूर्वा, अर्पिता, बेटा शौर्य और भांजा अनिमेष की दर्दनाक मौत हो गई। एसी में लगी आग सिलेण्डर तक पहुंचने से हादसा बड़ा हो गया। देखते ही देखते पूरे मकान को चपेट में ले लिया।
हालांकि लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पा लिया था। लेकिन तब तक पांचों की मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलने पर संजीव गर्ग पत्नी के साथ जयपुर लौट आए हैं। पिता व बेटे-बेटियों व भांजे का पोस्टमार्टम हो गया है। उधर, जिसने भी इस घटना की सुनी वह दंग रह गया। एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत की सुनकर हर किसी की आंखों से आसूं निकल पड़े। संजीव गर्ग, उनकी पत्नी, बहन और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY