जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण ने गुरूवार को विद्याधर नगर में सेक्टर-6 में ब्लॉक-2 में दो दुकानों की नीलामी में 2 लाख 51 रूपये प्रति वर्गमीटर की अधिकतम बोली प्राप्त हुई, जबकि न्यूनतम बोली 1 लाख 21 हजार रूपये रखी गई थी। इस नीलामी से जेडीए को 2 करोड़ 33 लाख एक हजार रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।

जयपुर विकास आयुक्त श्री टी. रविकांत ने बताया कि विद्याधर नगर सेक्टर-6 के ब्लॉक 2 की दुकान संख्या-1 एवं 3 (कॉर्नर) क्षेत्रफल 40.50 वर्गमीटर के भूखण्डों की नीलामी की गई। दुकान की अधिकतम बोली 2 लाख 51 हजार रूपये प्रति वर्गमीटर प्राप्त हुईं। दुकानों की नीलामी से जेडीए को 2 करोड़ 33 लाख एक हजार रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

-जेडीए ने रीको को 61.22 हैक्टेयर भूमि का किया आवंटन , मिलेंगे 122 करोड़

यूडीएच मंत्री श्री शांति धारीवाल के निर्देशानुसार जयपुर में औद्यौगिक विकास को गति देने के लिए जयपुर विकास आयुक्त श्री टी.रविकांत की अध्यक्षता में गुरूवार को आयोजित एलपीसी बैठक में बगरू (छितरोली) में रीको को 61.22 हैक्टेयर औद्योगिक भूमि का आवंटन किया गया।

बैठक में जेडीसी ने बताया कि रीको को भूमि आवंटन करने से जेडीए को 122 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त होगा, इस राशि से जयपुर शहर के विकास कायोर्ं में उपयोग लिया जायेगा तथा पुराने प्रोजेक्टों को गति दी जायेगी।

उन्हाेंने बताया कि बगरू औद्योगिक क्षेत्र विस्तार हेतु रीको को भूमि आंवटन करने से नये उद्योग लगाने के लिए लोगों को भूमि मिलेगी। उद्योग लगने से प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे।

LEAVE A REPLY