suresh misra
suresh misra

-5000 लोगो के हस्ताक्षर करवाकर दिल्ली भेजे जायेगें
जयपुर। ब्राह्मण बाहुल्य सांगानेर विधानसभा (055) से राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव पं. सुरेश मिश्रा को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाने की मांग को लेकर लोगो ने आज सांगानेर स्थित वार्ड-33 में कृष्णा कॉलोनी से पार्षद मुकेश शर्मा के नेतृत्व में सैंकडो लोगो के साथ युवाओं व महिलाओं की मौजूदगी में खून से हस्ताक्षर अभियान प्रारम्भ किया। शाम तक 5000 लोगो के खून से हस्ताक्षर करवाके ज्ञापन दिल्ली में केन्द्रीय नेतृत्व तक भिजवाया जायेगा।

सांगानेर के सभी वार्डो मे पार्षद, पूर्व पार्षद, पूर्व पार्षद प्रत्याषी, कांग्रेस कार्यकर्ता, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों से पं. सुरेश मिश्रा के समर्थन में खून से हस्ताक्षर करवा रहे है। समर्थको का कहना है कि पं. सुरेश मिश्रा ही सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से ही कांग्रेस के उम्मीदवार होने चाहिये। पं. सुरेश मिश्रा ही एक मात्र जिताउ और टिकाउ नेता है जो इसबार सांगानेर विधानसभा से कांग्रेस को विजय दिला सकते है। जब-जब पार्टी ने ब्राह्मण के अलावा अन्य जातियों के व्यक्ति को उम्मीदवार बनाने का प्रयोग किया है, तब-तब कांग्रेस का यह प्रयोग विफल हुआ है और कांग्रेस को मात खानी पडी है। वार्ड-33 के पार्षद मुकेश शर्मा ने बताया कि पं. सुरेश मिश्रा पिछले 10वर्षो से क्षेत्र में सक्रिय है और विभिन्न कार्यक्रमों व आयोजनों के द्वारा बूथ लेवल तक, जन-जन तक अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

हम सभी लोग आज खून से हस्ताक्षर करवाके राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधीजी को ज्ञापन भेज रहे है और हम सब की मांग है कि इसबार सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से एक मात्र जिताउ और टिकाउ व्यक्ति पं. सुरेश मिश्रा को कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित किया जाए। इससे पूर्व भी वर्तमान पार्षद , वर्तमान कांग्रेस के ब्लॉक, अग्रिम संगठनो के पदाधिकारियों ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भेजकर पं. सुरेश मिश्रा को उम्मीदवार बनाने की मांग कर चुके है। जिनमें वार्ड-35 के पार्षद कमल वाल्मिकी, पार्षद वार्ड-33 मुकेश शर्मा, पार्षद वार्ड-39 श्रीमती सुमन गुर्जर, कार्यकारी अध्यक्ष जयपुर शहर युवा कांग्रेस सुनिल सिंघानियां, पूर्व पार्षद वार्ड-44 श्रीमती किरण गुप्ता, पूर्व पार्षद प्रत्याषी वार्ड-36 सूरज शर्मा, पूर्व पार्षद प्रत्याषी वार्ड-40 मनीश जैन, पूर्व पार्षद प्रत्याषी वार्ड-41 विवेक तिवाडी, ब्लॉक उपाध्यक्ष मानसरोवर (पूर्व पार्षद प्रत्याषी) महेष शर्मा, महासचिव जयपुर षहर कांग्रेस कमेटी (पूर्व पार्षद प्रत्याषी) विजय गुप्ता, महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मानसरोवर विक्रम स्वामी, महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सांगानेर दिनेष व्यास, ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल सांगानेर साधुराम वर्मा, संयोजक आईटी सेल सांगानेर विधानसभा प्रमोद शर्मा, वार्ड अध्यक्ष-33 सांगानेर गौतम मीणा, वार्ड अध्यक्ष-35 सुरेश गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष महिला कांग्रेस लक्ष्मी शर्मा सहित सांगानेर कांग्रेस पार्टी के सभी कर्मठ कार्यकर्ताआें ने अपने हस्ताक्षरयुक्त पत्र भेजा है।

LEAVE A REPLY