जयपुर। राज्य सरकार ने झुन्झुनू जिले के गुढा स्थित राजकीय महाविद्यालय का नामकरण भामाशाह सेठ केदारनाथ मोदी के नाम पर करने का निर्णय लिया है। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उच्च शिक्षा विभाग के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है।
प्रस्ताव के अनुसार, वर्ष 2013-14 की बजट घोषणा की अनुपालना में गुढा में नवीन राजकीय महाविद्यालय खोला गया था। इस महाविद्यालय के लिए जिला कलक्टर द्वारा आवंटित भूमि पर मणि मोदी फाउण्डेशन ट्रस्ट, कलकत्ता ने कॉलेज शिक्षा विभाग के साथ हुए करार (एमओयू) की अनुपालना में भवन का निर्माण करवाया है। इसी क्रम में महाविद्यालय का नाम सेठ केदारनाथ मोदी राजकीय महाविद्यालय, गुढा (झुन्झुनू) किया जाना प्रस्तावित था, जिसके लिए राज्य सरकार ने नामकरण के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।
गहलोत के इस निर्णय पर उदयपुरवाटी के विधायक राजेन्द्र सिंह गुढा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY